नशे का सौदागर पुलिस की गिरफ्त में
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - अल्मोड़ा पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ़्तार किया है । जिले में एक के बाद एक नशा तस्कर सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं । अल्मोड़ा पुलिस की थाना लमगड़ा टीम ने एक तस्कर को 4 पेटी अवैध शराब के साथ दबोचा है । 14 दिसंबर की शाम लमगड़ा पुलिस द्वारा चौकी मोरनौला क्षेत्र में चैकिंग के दौरान भीड़ापानी जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति राकेश चन्द्र के कब्जे से चार पेटियों में अवैध देशी शराब कुल 192 पव्वे बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने अब अभियुक्त के विरुद्ध थाना लमगड़ा में धारा - 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की है ।