वायरल वीडियो : मुख्यमंत्री मेरी जान ले लेगा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - उत्तराखंड के हल्द्वानी से बड़ी खबर आ रही है । यहां चोरगलिया निवासी भुवन पोखरिया का एक वीडियो शोसल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो में भुवन पोखरिया कह रहे हैं , पुष्कर सिंह धामी मेरी जान ले लेगा । वीडियो का लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है । उनका कहना है , जब वो अपनी गाड़ी से परिवार के साथ अपने आवास चोरगलिया जा रहे थे , इसी बीच दानीबंगर के समीप बिना नम्बर प्लेट की स्कार्पियो में सवार चार लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । उनका कहना है , खतरे का अंदेशा होने पर उनके द्वारा पूर्व में ही एसएसपी , डीएम और डीआईजी से सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी , लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई । हमले के बाद उन्होंने चोरगलिया थाना पहुंचकर जान बचाई है । वीडियो का लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है । उनका कहना है , ये हमला मुख्यमंत्री के इशारों पर हुआ है । अगर उनके परिवार को कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री , कुमाऊं कमिश्नर और एसएसपी नैनीताल होंगे । वायरल वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/YK5RcM3rA4Q?si=ICgjORDxb0CddTOa