बड़ी ख़बर : गाय के मांस के साथ एक गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हरिद्वार ( Haridwar ) - धर्मनगरी हरिद्वार में गौ तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं । एक बार फिर जिला पुलिस ने गोमांस के साथ एक गौ तस्कर को गिरफ़्तार किया है । जिले में एसएसपी ने गौ तस्करी पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं । जिसके बाद जिला पुलिस गौकशी के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है । हरिद्वार पुलिस की लगातार कार्यवाही के बाद भी यहाँ गौ तस्करी का ग्राफ़ बढ़ता ही जा रहा है । ताजा मामले में हरिद्वार की लक्सर पुलिस द्वारा खेत में गौकशी करते हुए अभियुक्त अरशद पुत्र सलीम को 115 किलो गौमांस व गौकशी उपकरण के साथ दबोचकर जेल भेज दिया है , जबकि अन्य फरार की तलाश जारी है ।