आवासीय मकान में भीषण आग , सपनों का आशियाना हुआ ख़ाक
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - बालकराम नौटियाल
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - जिले से भीषण आग की खबर आ रही है । यहां जिले के विकासखंड भटवाड़ी अंतर्गत सिल्ला गांव में सोमवार देर शाम मकान में भीषण आग लग गई । मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने वाला घर उमेद सिंह और सुदेश सिंह का है । आग की सूचना के बाद फायर सर्विस टीम और राजस्व टीम भटवाड़ी के सिल्ला गांव पहुंची । घटनास्थल सड़क से करीब 300 मीटर दूर होने के कारण आग बुझाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा । आग इतनी भीषण थी कि आग वाले घर के आसपास के घरों को भी एहतियातन खाली करवा लिया गया था । फायर की टीम के साथ ग्रामीणों की मेहनत की बदौलत आग पर बमुश्किल काबू पाया । सिल्ला के ग्राम प्रधान के मुताबिक इस भीषण आग में मानव व पशु हानि की खबर नहीं है । लेकिन घर का कीमती सामान राख हो गया है । आग कैसे लगी अब इसकी जांच और आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा ।