चौकी प्रभारी को काट डालने की धमकी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने सामने आ रही है । यहाँ एक व्यक्ति ने जिले की जैंती चौकी प्रभारी को काट डालने की धमकी दी है । बताया जा रहा है भतरौंजखान थाने में धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में परेशान होकर एक व्यक्ति ने जैंती चौकी प्रभारी से अभद्रता की और घर से उठाकर काट डालने की धमकी दी । अब चौकी प्रभारी ने स्वयं को आरोपी से खतरा बताते हुए लमगड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है । चौकी प्रभारी गंगाराम गोला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि , शनिवार शाम उनके फोन पर अरुण कुमार नामक व्यक्ति ने फोन करते हुए कहा तुम मेरी और पत्नी व बेटे की मौत के जिम्मेदार रहोगे । इसके ठीक बाद व्यक्ति गाली - गलौच पर उतर गया और उठाकर काट डालने की धमकी देने लगा । चौकी प्रभारी द्वारा तहरीर देने के बाद अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ।