दुःखद : गौशाला में लगी आग , 12 मवेशी हो गए ख़ाक
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - से एक बेहद दुःखद ख़बर सामने आ रही है । यहां चोरगलिया क्षेत्र के रैखालखत्ता गांव में बीती रात एक घर की गौशाला में आग लग गई । मिली जानकारी के मुताबिक ये आग रैखालखत्ता गांव के गोपाल बिष्ट के घर में बनी गौशाला में लगी । घटना में किसान की दो गाय , दो बैल और आठ बकरियां सहित खाने - पीने का सामान जलकर राख हो गया । बताया जा रहा है ये घटना देर रात 2 से 3 बजे के बीच हुई । अब स्थानीय लोग प्रशासन से किसान को मुवावजा देने की मांग कर रहे हैं । घटना देर रात करीब 2 - 3 बजे हुई और उस वक्त परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे । गौशाला घर से थोड़ा दूर बनी होने के कारण भी इस अग्निकांड की भनक नहीं लग सकी । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया , जिससे गौशाला के साथ - साथ पास के किचन का सारा सामान भी जलकर राख हो गया । घटना के बाद पीड़ित गोपाल बिष्ट ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है । उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि , सूचना मिलते ही पटवारी को मौके पर भेजा गया और नुकसान का आकलन किया जा रहा है । और प्रशासन की ओर से जल्द ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी । बताया जा रहा है , गौशाला में जानवरों से मक्खी - मच्छर दूर रखने के लिए आग का धुआं किया गया था , जिससे गौशाला में आग लगी है । एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि किसान के नुकसान का आकलन किया जा रहा है । आकलन के बाद मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी । किसान गोपाल बिष्ट का कहना है कि , उनकी आर्थिकी खेती और पशुपालन पर ही निर्भर है , जिसे आग ने ख़ाक कर दिया ।