चम्पावत में बोलेरो खाई में गिरी , 8 लोग थे सवार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले से एक एक्सीडेंट की खबर सामने आ रही है । यहां बुधवार सुबह जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत गागर - वालिक मोटरमार्ग पर गगरचूला मंदिर के रास्ते के समीप एक वाहन खाई में समा गया । बताया जा रहा है बोलेरो वाहन संख्या UK04TA5247 सवारियों को लेकर गागर से पाटी की ओर आ रहा था । मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो वाहन में चालक सहित कुल 8 लोग सवार थे । लेकिन इसी बीच वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गया । मिल रही जानकारी के मुताबिक वाहन करीब 100 मीटर गहरी खाई में समा गया । वाहन दुर्घटना का कारण एक्सल टूटना बताया जा रहा है । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया । सूचना के बाद मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच गई । सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी लाया जा रहा है । प्रथम दृष्टया 1 - 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं ।