मारपीट के मामले में एक वारण्टी अभियुक्त दबोचा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - जिले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । अभियुक्त के खिलाफ़ मारपीट के मामले में अदालत द्वारा धारा 323/325/504/506/34 भादवि के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था । जिले की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर और क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है । इस कड़ी में अभियुक्त नरेन्द्र राम पुत्र सुरेश राम , निवासी - सल्ला , पिथौरागढ़ के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया था । अदालत द्वारा बार - बार समन भेजे जाने के बावजूद अभियुक्त पेश नहीं हुआ । जिसके बाद अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया । उप निरीक्षक जितेन्द्र सौराड़ी , चौकी प्रभारी घाट ने टीम के साथ मिलकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिसके बाद अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद न्यायालय में पेश किया गया ।