वायरल वीडियो : एक्स बॉयफ्रेंड के चक्कर में सड़क पर लड़कियों की हाथापाई
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - से एक बड़ी खबर आ रही है । यहाँ एक्स बॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियों में जमकर लात घूंसे चले । वीडियो का लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है ।
यहाँ बीच सड़क दो लड़कियों में हुए हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है । वीडियो का लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है । इस वीडियो में दो लड़कियां एक दूसरे को गालियां दे रही हैं । ये लड़कियां इतनी गंदी गालियां दे रही हैं , जिन्हें लिखा नहीं जा सकता है । इन दोनों लड़कियों के हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो तीसरी लड़की बना रही है , जो लड़के की आवाज में बात करती नजर आ रही है । लड़की वीडियो बनाने के साथ - साथ आग में घी डालने का काम भी कर रही है । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । इन लड़कियों की गाली - गलौज से शोसल मीडिया भर चुका है और बीच सड़क हुई इस गाली - गलौच व हाथापाई की हर ओर निंदा हो रही है । वीडियो का लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है । लड़कियां लड़ाई में इतनी मशगूल हैं कि , इन्हें अपने कपड़ों की भी खबर नहीं है । बताया जा रहा है , एक्स को मैसेज करने को लेकर एक लड़की दूसरी लड़की को सरेआम पीट रही है । यहां राहगीर रुक - रुककर और मुड़ - मुड़कर मजे लेते रहे लेकिन लड़कियां सरेआम अपना मख़ौल उड़ाती रही ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/ehZlc9d1-nE?si=rYDQfwbIhpx50lNt