अल्मोड़ा में बाल मिठाई के प्रमुख विक्रेता की मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - सांस्कृतिक नगरी होने के साथ - साथ अल्मोड़ा शहर बाल मिठाई के लिए पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है । अल्मोड़ा की बाल मिठाई की प्रतिष्ठित दुकान खीम सिंह मोहन सिंह फर्म के मालिक अरुण रौतेला का अचानक दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया है । अरुण रौतेला 62 वर्ष के थे । उनके निधन के बाद शहर में शोक की लहर दौड़ गई । आज विश्वनाथ घाट में उनकी अत्यंत गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की गई । अरुण रौतेला अपने प्रतिष्ठान में बैठा करते थे और क्षेत्र में एक लोकप्रिय व्यापारी के रूप में उनकी पहचान थी । गत दिवस उनका चौघानपाटा स्थित आवास शिव भवन में अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया । सुबह उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान शिव भवन से विश्वनाथ घाट को निकली । जहां अत्यंत गमगीन माहौल में उनका दाह संस्कार किया गया । अल्मोड़ा जिला व्यापार मंडल , नगर व्यापार मंडल परिवार और समस्त व्यापारी और सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । इसके साथ - साथ समूचे कुमाऊं के तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है ।