बड़ी खबर : गौ मांस के साथ दबोचा गौ तस्कर , भेजा जेल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हरिद्वार ( Haridwar ) - से बड़ी खबर आ रही है , यहाँ पुलिस ने 525 किलोग्राम गौ मांस के साथ एक तस्कर को दबोचा है । 19 दिसंबर को खेलपुर गांव के जंगलों में कुछ लोगों द्वारा गौकशी करने की सूचना मिलने पर हरिद्वार की भगवानपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एक अभियुक्त शादाब को दबोच लिया । बताया जा रहा है शादाब जंगल में पहरा दे रहा था जबकि उसके अन्य साथी जंगल के अंदर गौकशी कर रहे थे । जंगल के अंदर गौकशी कर रहे अपने साथियों को शातिर शादाब ने पुलिस के आने की सूचना देकर भगा दिया । पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार शादाब ने बताया उनके द्वारा आपस में मिलकर आने - जाने के मुख्य मार्ग पर बारी - बारी से पहरा दिया जाता था , ताकि अन्य साथी लोग गौकशी कर सकें । पुलिस ने अभियुक्त की निशांदेही पर खेलपुर के जंगल से 525 किग्रा गौमांस व गोकशी के उपकरण व तराजू बरामद किया है । पुलिस ने गिरफ्तार व फरार अभियुक्तों के विरूद्व मु०अ०सं० 901/24 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम - पता -
शादाब पुत्र जान आलम , निवासी - ग्राम खेलपुर , थाना - भगवानपुर ।फरार अभियुक्तों का विवरण -
1- आकिब पुत्र कादिम , निवासी - ग्राम खेलपुर , थाना - भगवानपुर 2 - समीर पुत्र सलीम ( शेख ) , निवासी - ग्राम खेलपुर , थाना - भगवानपुर 3 - शहवान पुत्र यामीन ( दर्जी ) , निवासी - ग्राम खेलपुर , थाना - भगवानपुर , 4 - बाबू पुत्र सलीम ( गाडा ) , निवासी - ग्राम खेलपुर , थाना - भगवानपुर ।बरामद हुए माल का विवरण -
525 किलोग्राम गोमांस , 02 अदद छुरियां , 02 अदद कुल्हाडी , एक तराजू मय पलडा , 1 किलो प्लास्टिक की पन्नी ।