चम्पावत में कैंटर और कार की भीषण टक्कर , कार में दो लोग थे सवार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले में कैंटर और कार की भीषण टक्कर की खबर आ रही है । राष्ट्रीय राजमार्ग में लोहाघाट और चम्पावत के बीच मानेश्वर व्यू प्वाइंट के पास कैंटर और वैगन - आर कार के बीच भीषण भिडंत हो गई । इस भीषण टक्कर में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों घायलों को जिला अस्पताल चम्पावत भेजा गया है । मिल रही जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे पिथौरागढ़ की ओर जा रही वैगन - आर कार की सामने से आ रहे कैंटर से भीषण टक्कर हो गई । इस भीषण टक्कर में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । बताया जा रहा है घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है । इस भीषण एक्सीडेंट के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय भेजा । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है । बताया जा रहा है वैगन - आर के एयरबैग खुलने से कार सवार लोगों की जान बच गई । इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है । मानेश्वर के पास कार और कैंटर में हुई ये सीधी भिड़ंत शाम करीब साढ़े चार बजे हुई । चम्पावत से पिथौरागढ़ जा रही वैगन - आर संख्या UK05TA3453 की टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर संख्या UK03CA0871 से हो गई । आनन - फानन में दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया । इस भीषण टक्कर में सतगढ़ पिथौरागढ़ निवासी 25 वर्षीय कार चालक किशोर कापड़ी पुत्र महेश कापड़ी और 21 वर्षीय योगेश कापड़ी पुत्र कृपाल कापड़ी , निवासी - लिंठ्यूड़ा घायल हो गए । डॉक्टरों के मुताबिक एक घायल की आंख के पास चोट है । नेत्र विशेषज्ञ द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है । बहरहाल अब दोनों की हालत खतरे से बाहर है ।