सम्मान : नेपाल में सम्मानित होंगे देवेन्द्र प्रसाद चमोली
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - उत्तराखंड के ख्याति प्राप्त वरिष्ठ कवि , लेखक , साहित्यकार , गायक औऱ समाजसेवी देवेन्द्र प्रसाद चमोली को नेपाल में आयोजित होने वाले एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा । अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित बहुक्षेत्रीय प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम में देवेन्द्र प्रसाद चमोली को उनके साहित्य तथा आध्यात्मिक प्रचार - प्रसार के क्षेत्र में बहुक्षेत्रीय उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा । शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा नेपाल भारत मैत्री सम्बंध मजबूत बनाने , देवनागरी लिपि के सरंक्षण , नेपाली और हिंदी भाषा साहित्य के प्रचार - प्रसार तथा देश - विदेश की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किए जाने वाले ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में टिहरी गढ़वाल निवासी कवि , लेखक , आध्यात्मिक गुरु तथा साहित्यकार देवेन्द्र प्रसाद चमोली को विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान 2025 से सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है । हम आपको बता दें , कवि , लेखक , आध्यात्मिक गुरु तथा समाज सेवी के रूप में समाज में ख्याति अर्जित करने के साथ ही साहित्य के क्षेत्र में लोकप्रिय देवेन्द्र प्रसाद चमोली उत्तराखंड के प्रसिद्ध बहुमुखी प्रतिभा के धनी वरिष्ठ साहित्यकार तथा प्रवचनकर्ता हैं । इनकी रचनाएं देश - विदेश की विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं तथा इनको कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं । 2025 में नेपाल में आयोजित किए जाने वाले ऐतिहासिक विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु कहते है - बहुमुखी प्रतिभा के धनी देवेन्द्र प्रसाद चमोली ने अध्यात्म का प्रचार - प्रसार लेखन तथा गायन के माध्यम से कर अपना मानव तन धन्य कर लिया है । सभी को अपने जीवन में गढ़वाली रामायण का अध्ययन एक बार अवश्य ही करना चाहिए । संस्था देवेन्द्र प्रसाद चमोली के साहित्य तथा अध्यात्म प्रचार प्रसार के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय योगदान का मूल्यांकन कर आगामी वर्ष विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करेगी । ज्ञात हो कि चमोली की 8 कृतियां प्रकाशित हो चुकी हैं दो कृतियां प्रकाशनाधीन अवस्था में रही हैं । हिंदी तथा गढ़वाली भाषा में कलम चलाने में माहिर चमोली की प्रमुख कृतियों में 10000 प्रश्नोत्तरी रामायण , अनुकरणीय प्रसंग , प्रेरणादायक प्रसंग प्रमुख हैं । राम कथा वक्ता देवेन्द्र प्रसाद चमोली कहते हैं - आध्यात्मिक साहित्य सृजन तथा राम कथा वाचन से हर घर में सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए प्रयासरत हूं । सभी के घरों में रामायण और गीता का पाठ हो मेरी उत्कट अभिलाषा है । वर्ष 2025 के फरवरी महिने की 22 तारीख को नेपाल में आयोजित किए जाने वाले ऐतिहासिक सम्मान समारोह में सैकड़ों विशिष्ट प्रतिभाओं के साथ नेपाल सरकार के मंत्री तथा जन प्रतिनिधियों की सहभागिता रहेगी ।