ठाकुर सतीश सिंह लडवाल हुए सेवानिवृत्त
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटी के विद्यालय स्टाफ और छात्राओं ने विद्यालय के अनुसेवक ठाकुर सतीश सिंह लडवाल की सेवानिवृत्ति पर विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सेवा पूर्ण होने पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके सुखमय जीवन की कामना की । इस अवसर पर विद्यालय में मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । श्री लडवाल की सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय में आयोजित ये विदाई कार्यक्रम सभी लोगों के लिए भावुक क्षण था ।सत्य की राह पर चलने की सीख दे गए श्री लडवाल -
अपनी सेवानिवृत्ति के कार्यक्रम में अनुसेवक ठाकुर सतीश सिंह लडवाल ने अपने स्टाफ़ को संबोधन करते हुए कहा कि , हमारे पास घरों में अक्सर 1 - 2 बच्चे होते हैं । लेकिन विद्यालय में हमारे पास दर्जनों बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने का अवसर है । अगर विद्यालय के बच्चों पर सच्ची लगन से परिश्रम किया जाएगा तो , वो दिन दूर नहीं जब ये बच्चे भारत के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे । श्री लडवाल ने हमेशा सत्य की कठिन राह न छोड़ने की बात कही और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने की सीख दे गए ।पर्यावरण बचाने और नशा हटाने की बात कही -
पर्यावरण प्रेमी श्री लडवाल बरसों से पेड़ लगाकर पेड़ों के महत्व के बारे में जनजागरूकता का संचार कर रहे हैं । उसके साथ - साथ उत्तराखंड में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए समय - समय पर इसके खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं । उन्होंने सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में कहा , रिटायरमेंट के बाद पेड़ बचाने और नशा हटाने के लिए कार्य करेंगे । इस सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में विद्यालय परिवार , राष्ट्रीय सनातन जागरण सेना के संस्थापक दीपक सिंह बिष्ट ( परिवर्तन ) , पर्वतारोही नरेश कठायत , भावेश व तमाम अतिथि उपस्थित रहे ।