बड़ी ख़बर : इस गांव के लोगों को आजादी तो मिल गई लेकिन बेड़ियां नहीं खुल पाई
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले में आज भी कई ऐसे गांव हैं जो आजाद तो गए लेकिन इन्हें आज़ादी नहीं मिल पाई । जी हां , ये हैरान होने की बात नहीं है बल्कि ये सरकारी तंत्र की नाकामी का जीता - जागता सुबूत है । वीडियो लिंक खबर के अंत में दिया गया है । आज हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के चम्पावत जिले के एक ऐसे गांव की जहाँ आजादी के 77 साल बाद भी सड़क का अभाव है । यहाँ के लोगों को आजादी तो मिल गई लेकिन इनके पावों से कठिन परिस्थितियों की बेड़ियां नहीं खुल पाई । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । आज हम बात रहे हैं , जिले के पाटी विकासखंड की ग्राम पंचायत गागर के रज्यूडा और साला तोक की । यहाँ के लोग आज भी सड़क का इंतजार कर रहे हैं । सरकारें आती रही - जाती रही , नेताजी आते रहे और नेताजी जाते रहे । लेकिन रज्यूडा और साला तोक की न तस्वीर बदली और ना यहां के लोगों की तकदीर । आजादी के 7 दशक बाद भी यहां के लोग सड़क की राह देख रहे हैं । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । आज भी यहाँ 6 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पार करने के बाद लोग सड़क तक पहुंचते हैं । ग्रामीणों का कहना है , नेताजी चुनाव के वक्त सड़क बनाने का झूठा वादा तो करते हैं लेकिन फिर उन्हें भूल जाते हैं । गांव के बुजुर्ग कहते हैं , सड़क के अभाव में उन्होंने टमाटर की खेती करना छोड़ दिया है । उनका कहना है अगर सरकार सड़क बनाती है तो , वो फिर से खेती की ओर रूख करेंगे । आजादी के 7 दशक बाद भी उत्तराखंड के गावों में सड़क न होना एक बड़ी समस्या है । वीडियो का लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है । सरकार कहती है , पलायन रोकने के लिए योजनाओं को संचालित किया जा रहा है , लेकिन समझ नहीं कि आंखिर इन गावों की सुध क्यों नहीं ली जा रही । लेकिन इस बार ग्रामीण आर - पार की लड़ाई के मूड में हैं । रज्यूडा और साला के लोगों ने एक बैठक का आयोजन कर आगामी चुनाव बहिष्कार की बात कही है । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । ग्रामीणों का साफ कहना है , अगर उन्हें 6 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पार करने के बाद वोट देना पड़ेगा तो इस बार चुनाव बहिष्कार करेंगे । ग्रामीणों का कहना है , अगर गांव में सड़क नहीं पहुंचती है तो कुछ ही वर्षों में लोग पलायन कर जाएंगे ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें -
https://youtu.be/u9Bal3O5_B4?si=GU_fT_Nyswz3mMJR