एनकाउंटर : उत्तराखंड की सीमा से लगे पीलीभीत में 3 आतंकी ढेर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
आतंकी हुए ढेर , AK - 47 और विदेशी पिस्टल बरामद ।
उत्तर प्रदेश ( UP ) - के सीमावर्ती जिले पीलीभीत में एक बड़ा एनकाउंटर हुआ है । यहां पुलिस ने पंजाब में ग्रेनेड हमले के आरोपी तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर कर दिये गये हैं । उत्तराखंड की सीमा से लगे क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्यवाही सोमवार सुबह हुई । तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के सदस्य बताए जा रहे हैं , जो किसी बड़े हमले की फिराक में थे । उनके कब्जे से दो AK - 47 सहित कई हथियार बरामद हुए हैं । इन तीनों आतंकवादियों की पहचान गुरविंदर सिंह , रवि और जसप्रीत के रूप में हुई है । इस एनकाउंटर को पुलिस की एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक तीनों आतंकियों ने कुछ समय पहले पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया था । डीजीपी प्रशांत कुमार ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि तीनों आतंकी एनकाउंटर में मार गिराए गए हैं । तीनों आतंकियों की तलाश में पंजाब पुलिस कई दिनों से थी और यूपी पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही थी । पुलिस के मुताबिक तीनों अपराधी गुरदासपुर के रहने वाले थे और पीलीभीत के पूरनपुर में छिपकर रह रहे थे ।मारे गए आतंकियों का नाम , पता -
गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह , उम्र करीब 25 वर्ष , निवासी - मोहल्ला कलानौर , थाना - कलानौर , जिला - गुरदासपुर , पंजाब , वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता , उम्र करीब 23 वर्ष , निवासी - ग्राम अगवान , थाना - कलानौर जिला - गुरदासपुर, पंजाब , जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह , उम्र करीब 18 वर्ष , निवासी - ग्राम निक्का सूर , थाना - कलानौर , जिला - गुरदासपुर , पंजाब ।