दुष्कर्म करने वाला नकाबपोश गिरफ़्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रानीखेत ( Ranikhet ) - कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म की घटना का सफल अनावरण करते हुए नकाबपोश दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है । 22 दिसम्बर की रात रानीखेत क्षेत्र के एक घर में घुसकर युवती के साथ अज्ञात नकाबपोश द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था । मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर अज्ञात अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण व सीओ अल्मोड़ा / रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा गहनता से पतारसी - सुरागरसी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाने के इस बाद मामले में संलिप्त अभियुक्त प्रशान्त मेहता का नाम प्रकाश में आया । पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और फिर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस टीम हुई सम्मानित -
इस ब्लाइंड दुष्कर्म मामले का शीघ्र अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा 5000/- रुपये के नगद इनाम के पुरस्कृत किया गया है ।