छात्राओं ने जानी पत्रकारिता की बारीकियां
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटी में करियर एंड गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । करियर एंड गाइडेंस कार्यक्रम में उत्तराखंड हिंदी समाचार की संपादकीय विभाग की टीम ने विद्यालय की छात्राओं को पत्रकारिता के महत्व व पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर के विकल्पों की जानकारियां साझा की । विद्यालय की प्रधानाचार्या व स्टाफ़ के प्रयासों के बाद विद्यालय की छात्राओं को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी पत्रकारिता की बारीकियां जानने का अवसर मिला । इसके साथ - साथ विद्यालय स्टाफ़ के प्रयासों से विद्यालय की छात्राएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं । विद्यालय में आयोजित करियर एंड गाइडेंस कार्यक्रम में उत्तराखंड हिंदी समाचार के संपादकीय विभाग के दीपक सिंह बिष्ट ने छात्राओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर के अवसरों की जानकारी दी । उन्होंने छात्राओं को साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि , पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए सर्वप्रथम हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ और समाज के लिए कुछ बेहतर करने की दृढ़ इच्छाशक्ति होना बेहद आवश्यक है । उनने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा , सर्वप्रथम अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें और अपने लक्ष्य को निर्धारित करें । उन्होंने बताया मास कम्युनिकेशन या अन्य तमाम ऐसे कोर्स हैं जिन्हें आप इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद शुरू कर सकते हैं । जिससे आपको पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार के तमाम अवसर मिलेंगे । दृढ़ इच्छाशक्ति , अच्छी शिक्षा और अच्छे कोर्स की बदौलत एक पत्रकार बना जा सकता है । पत्रकार बनने के बाद अखबारों और न्यूज़ चैनलों में पत्रकारिता के अवसर काफी अधिक हैं । इसके साथ - साथ आप अपनी वेबसाइट के जरिए भी पत्रकारिता शुरू कर सकते हैं । दीपक सिंह बिष्ट ने विद्यालय स्टाफ़ द्वारा विद्यालय में बनाए गए सकारात्मक माहौल की तारीफ करते हुए कहा , जहाँ खुशनुमा और स्वच्छ माहौल होगा वहाँ सरस्वती का वास होता है । इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ़ , विद्यालय की छात्राएं और उत्तराखंड हिंदी समाचार की टीम के लोग उपस्थित रहे ।