हलचल : गिरधर सिंह अधिकारी बन सकते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के लोहाघाट नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस द्वारा गिरधर सिंह अधिकारी का नाम प्रस्तावित किए जाने से यहां के सियासी हलकों में तूफान सा आ गया है । भाजपा खेमे में अंदरूनी तौर पर समझा जा रहा था कि , कांग्रेस के पास प्रत्याशियों का अकाल पड़ा हुआ है और पार्टी आसानी से अध्यक्ष की कुर्सी प्राप्त कर सकती है । लेकिन क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ऐसे व्यक्ति को सामने लाने में सफल हुए हैं जिनका राजनीतिक और सामाजिक जीवन बेदाग रहा है । हालांकि स्वयं गिरधर सिंह अधिकारी ने चुनाव लड़ने का अंतिम फैसला अभी नहीं लिया है । अभी उनने अपने सहयोगियों के साथ विचार विमर्श करने का पार्टी से समय मांगा । यदि गिरधर चुनाव मैदान में उतरने की हामी भरते हैं तो लोहाघाट नगर पालिका के चुनाव को काफी दिलचस्प एवं प्रतिष्ठा वाला बना देंगे । वैसे लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस अंतिम समय में समुद्र से हीरा खोज कर लाई है । 59 वर्षीय गिरधर मूल रूप से बाराकोट ब्लॉक के रैगाव गांव के निवासी हैं और पिछले 35 वर्षों से लोहाघाट नगर में रह रहे हैं । स्वभाव से एकदम सरल , विनम्र गिरधर पेशे से उच्च कोटि के ठेकेदार हैं । इसके साथ - साथ मूक समाजसेवी के रूप में कार्य करते आ रहे हैं । लेकिन वह आज तक प्रचार - प्रसार से दूर रहे हैं । इनका व्यक्तित्व एकदम बेदाग है । यदि इनके द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी बनने में अपनी सहमति दी जाती है , तो हाड़ कपा देने वाली ठंड में सभी दावेदारों का पसीना निकाल देंगे , ऐसा लोगों का मानना है ।