बागवानों ने जाना आंखिर बगीचा कैसे लगाएं
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - बालकराम नौटियाल
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - उत्तराखंड पर्वतीय कृषक , कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन की फल पौध प्रशिक्षण की कार्यशाला और संगठन की बैठक का आयोजन उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में हुआ । बैठक में नौगांव , डुडॉ , चिन्यालीसौड़ , भटवाडी , अनोल , नेरी , तुल्याडा , बनचौरा , बनगांव , खालसी , जगड़गांव , नेरी , श्रीकोट और बंदोलगांव के सैकड़ों किसान संगठन की इस बैठक में पहुंचे । मुख्य वक्ता के रूप में नैनीताल नीलकंठ एप्पल ऑर्चर्ड से पहुंचे प्रगतिशील किसान ने बागवानों को बताया कि संगठन में ही शक्ति है । उत्तराखंड के बागवानों का यह पहला संगठन है जो प्रदेश भर में बागवानों , पशुपालकों , कृषकों उद्यमियों के हितों के लिए कार्य कर रहा है । साथ ही बागवानों को बताया कि बगीचे लगाने से पहले मिट्टी की जांच अवश्य करवाएं । अनुभवी मास्टर ट्रेनर के रूप में पहुंचे कलासन नर्सरी फार्म से विक्रम रावत ने किसानों को बताया कि नई तकनीकी से किसान को शीघ्रता से जोड़ना होगा । किसान को इंटीग्रेटेड फार्मिंग की ओर बढ़ना होगा । जिसमें बागवानी के साथ - साथ आपको जोन देखना होगा कि , पश्चिमी फेस में है या उत्तरी । कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे संगठन के अध्यक्ष बीरबान सिंह रावत ने बागवानों से कहा कि फल उत्पादन के साथ - साथ फलों से होने वाले प्रोसेसिंग कार्य को भी आगे बढ़ाएं । आप फलों से जूस , चटनी बनाएं ताकि आमदनी बढ़ाई जा सके । पौधे जिस भी नर्सरी से खरीदें उस नर्सरी को देखने अवश्य जाएं , नर्सरी एक्ट के तहत होने वाले कार्य उचित होंगे और पौधों की पर्ची नर्सरी स्वामी या उद्यान विभाग से अवश्य लें ताकि गलत पौधे या गलत किस्म के पौध दिए जाते हैं तो संगठन किसानों को ठगने वाले अधिकारियों और नर्सरी स्वामियों के खिलाफ कार्यवाही कर सके । किसी से भी आप खरीद करें क्वालिटी देखें , पौधों की क्वालिटी देखें , खाद कौन सी है उसका उपयोग क्या है जरूर देखें । इजरायल केमिकल लिमिटेड से पहुंचे क्षेत्रीय मैनेजर जी पी शर्मा ने सेब में डाली जाने वाली खाद के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई । जीपी शर्मा ने कहा कि सेब के पौधों से अच्छी ग्रोथ लेने के लिए कैल्सियम पोटास , नाइट्रोजन और फास्फोरस के महत्व को बताया । बताया कि ये सभी फर्टिलाइजर अच्छे से घोल कर ही पौधों में डालें । कार्यक्रम में डॉ महेंद्रपाल सिंह परमार ने कहा कि , उत्तरकाशी जनपद में बागवानी की अपार संभावनाएं हैं । कार्यक्रम में व्यवस्थापक दीपक ढोंढलियाल , जय सिंह बिष्ट और बालकृष्ण नौटियाल ने संगठन के सभी पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ और यमुनोत्री धाम की प्रतिमा देकर स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन कर रहे संगठन के सचिव दीपक करगेती ने कहा कि हम संगठन के माध्यम से बागवानों और कृषकों को भ्रष्टाचार मुक्त योजनाएं देना चाहते हैं और भविष्य में जो भी किसानों का हक मारने की कोशिश करेगा उसे पहले संगठन की दीवार का सामना करना होगा । संगठन के अध्यक्ष बीरबान सिंह रावत ने उत्तरकाशी के सभी किसानों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि आप विभागों से कोई भी मांग करें तो लिखित में करें और उस मांग की एक प्राप्त प्रति भी अवश्य लाएं ताकि भविष्य में किसानों को कोई भी विभाग ठगने का कार्य न कर करे । उत्तरकाशी के बलवीर सिंह बिष्ट , चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा निवासी प्रगतिशील वरिष्ठ किसान रोशन लाल नौटियाल , जीत सिंह भडकोटी , दीपक जोशी , आकाश बिष्ट , भीम सिंह भंडारी , बीरेंद्र सिंह रावत , गणेश लाल , प्रेम सिंह पंवार , गोविंद सिंह भंडारी , कोमल सिंह राणा , विनोद असवाल , राजेन्द्र प्रसाद थपलियाल , अतोल पंवार , गजेंद्र प्रसाद चमोली , शिवराज परमार आदि ने आए हुए मुख्य वक्ताओं से अलग - अलग प्रकार के प्रश्न बगीचे लगाने हेतु पूछे , जिसे संगठन द्वारा सुना गया और सभी किसानों को उचित मार्गदर्शन देने का कार्य भी किया ।