दुर्घटनाग्रस्त बस में फंस गई थी छात्रा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ़ लगातार बढ़ रहा है । देहरादून - ऋषिकेश मार्ग पर मंगलवार की रात सात मोड़ के समीप एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । बताया जा रहा है , बस में 45 छात्राओं का ग्रुप सवार था । छात्राओं का ये ग्रुप बागेश्वर से देहरादून एक इवेंट में शामिल होने जा रहा था । इस हादसे में 12 छात्राओं को हल्की चोटें आई हैं । घायलों को अस्पताल भेजा गया । अन्य छात्राओं को दूसरी बस से देहरादून भेजा गया । इस दुर्घटनाग्रस्त बस में एक छात्रा नैन्सी टाकुली पुत्री जीवन सिंह , निवासी - कपकोट , बागेश्वर का पैर फंसा हुआ था । सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला ।