दो साल से फरार नेपाली , पंजाब से गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चमोली ( Chamoli ) - जिले से फरार अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में चलाए विशेष अभियान चलाया गया है । निर्देशों का पालन करते हुए जिले की थाना गोविंदघाट पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है । पुलिस ने पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे नेपाली मूल के एक वारंटी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार वारंटी मित्रागिरी पुत्र शालिग्राम , निवासी - ग्राम खवाड , थाना व जिला पयूठान नेपाल उम्र 34 वर्ष के विरुद्ध थाना गोविंदघाट में मुकदमा दर्ज था । अपराध संख्या 1 /22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के एक मामले में उक्त व्यक्ति आरोपी था ।जमानत मिलने के बाद वह फरार चल रहा था । पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि वह पंजाब के पटियाला शहर में छिपा हुआ है । इसके बाद गोविंदघाट पुलिस की एक टीम को पटियाला भेजा गया । पुलिस टीम ने 25 दिसंबर 2024 को साइ मार्केट , पटियाला से मित्रागिरी को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार करने के बाद , मित्रागिरी को चमोली लाया गया और अब अदालत में पेश किया जा रहा है । चमोली पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है । यह उन लोगों के लिए भी एक सबक है जो सोचते हैं कि वे अपराध करके बच सकते हैं ।