नमक हराम निकला पुलिस वाला , बच्ची के साथ किया दुष्कर्म
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
महाराष्ट्र - के पुणे से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है । यहाँ खाकी पर दाग लगे हैं और ऐसे दाग लगे हैं कि इससे समूचा डिपार्टमेंट शर्मिंदा है । यहां लोनावाला में विसापुर किले के पास एक नमक हराम शराबी पुलिसकर्मी ने 5 वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न किया । इस घटना के बाद एक बार फिर खाकी दागदार हुई है । घटना के बाद , लोनावाला ग्रामीण पुलिस ने पुलिस अधिकारी सचिन वसंत सस्ते को गिरफ्तार कर लिया है । मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सचिन पुणे मुख्यालय में कार्यरत है । बताया जा रहा है बुधवार को क्रिसमस के मौके पर पुलिस कर्मी सचिन विसापुर किले के पास ड्यूटी पर था । और किले के निचले हिस्से में पीड़िता का घर है । यहाँ पीड़िता अपने परिवार के साथ रहती है । मिली जानकारी के मुताबिक इसी परिवार ने सचिन को खाना खिलाया था । नमक हराम पुलिसकर्मी ने धन्यवाद कहने के बदले उसी थाली में छेद कर दिया जिसमें खाना खाया था । खाने का बिल चुकाते वक्त उसकी नजर बच्ची पर पड़ी । जिसके बाद उसने खेल रही बच्ची के साथ दुष्कर्म किया । आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद बच्ची ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी । जिसके बाद बच्ची की मां सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दी । शिकायत के बाद मौके पर पहुंची लोनावाला ग्रामीण पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया । इस घटना से पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं और लोगों का कहना है कि , जिस पुलिसकर्मी पर नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है उसी पुलिसकर्मी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया । सोचनीय विषय है कि अगर रक्षक ही भक्षक बन जाय तो लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाएंगे ।