अधेड़ के सीने में घोंपा चाकू , हुई मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - में लगातार बढ़ रहा हत्याओं का ग्राफ़ यहाँ की शांति व्यवस्था के लिए बड़ी चिंता का विषय बन चुका है । एक बार फिर चम्पावत जिले के टनकपुर में हत्या का मामला सामने आ रहा है । ये वारदात गुरुवार शाम की है , जब एक टैक्सी चालक का एक व्यक्ति के साथ विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई । हाथापाई के बीच व्यक्ति ने टैक्सी चालक के सीने में चाकू घोंप दिया और फरार हो गया ।पीलीभीत चुंगी के पास दिया गया वारदात को अंजाम -
मिली जानकारी के मुताबिक पीलीभीत चुंगी के 41वर्षीय नरेंद्र मिश्रा पुत्र व्यास मिश्रा की एक व्यक्ति के साथ कहासुनी हो गई । विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई । इसी दौरान आरोपी ने टैक्सी चालक के सीने में चाकू घोंप दिया और फरार हो गया । आनन - फानन में घायल टैक्सी चालक को उपजिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।तीन बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया -
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक टैक्सी चलाकर परिवार का भरण - पोषण करता था । बताया जा रहा है मृतक की दो नाबालिग बेटियां और एक नाबालिग बेटा है । इस वारदात के बाद तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है । मृतक की माँ और पत्नी गृहणी है । घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है ।