गिरफ्तार : दुष्कर्म कर नाबालिग को किया गर्भवती
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आ रहा है । यहाँ नाबालिग का शारीरिक शोषण कर गर्भवती करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । अभियुक्त को जिले की थाना जाजरदेवल पुलिस ने गिरफ्तार किया है । ये पूरा मामला पिथौरागढ़ जिले के थाना जाजरदेवल का है । थाना जाजरदेवल क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर दी कि संतोष कुमार द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर शारीरिक शोषण किया । जिससे वह गर्भवती हो गयी है । तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में अभियुक्त संतोष कुमार के विरूद्ध धारा 376 (2)(1) भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया । थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुप्रिया नेगी व पुलिस टीम ने अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र मदन भगत , निवासी - ग्राम अमवा मन कोईरी टोला पश्चिमी चम्पारण बिहार को जाजरदेवल से गिरफ्तार किया है । अब पुलिस द्वारा अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद कोर्ट में पेश किया जा रहा है ।