डेढ़ किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चमोली ( Chamoli ) - जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ़ चमोली पुलिस की धरपकड लगातार जारी है । पुलिस ने 01 किलो 424 ग्राम अवैध चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार किया है । आगामी नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चमोली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है । पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के सख्त निर्देशों के अनुपालन में जिले भर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी अभियान के तहत कोतवाली चमोली पुलिस और एसओजी चमोली की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद की है । कोतवाली चमोली पुलिस , एसओजी चमोली द्वारा नंदप्रयाग से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे एक व्यक्ति को संगम होटल के पास रोका गया । गहन तलाशी के दौरान अभियुक्त नंदन सिंह पुत्र स्व० अब्बल सिंह , निवासी - ग्राम सुनाली कोट कण्डारा , मंगरोली , जनपद - चमोली के कब्जे से 1 किलो 424 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई ।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया । कोतवाली चमोली में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 47/24, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2,84,800 रुपये आंकी गई है ।