महाविद्यालय होने पर भी दूसरे महाविद्यालयों की दौड़ क्यों ?
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
महाविद्यालय होने के बाद भी विद्यार्थी दौड़ लगाने को मजबूर
--------------------------------
रिपोर्ट - Uttarakhandhindisamachar.com
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के पाटी में महाविद्यालय की आलीशान बिल्डिंग तो बन गई है लेकिन आज भी विद्यार्थियों को जिले के अन्य महाविद्यालयों की दौड़ लगानी पड़ रही है । बढ़ती समस्या को देखते हुए छात्रसंघ ने प्राचार्य राकेश कुमार पाण्डेय के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशालय को पत्र भेजकर महाविद्यालय में विषयों को बढाने की जायज मांग की है । छात्रसंघ ने भूगोल , राजनीतिशास्त्र , अर्थशास्त्र औऱ गृहविज्ञान विषयों को खोलने की मांग की है । महाविद्यालय द्वारा उच्चशिक्षा निदेशालय को एक पत्र भेजकर छात्रसंघ की इस मांग की जानकारी व उनके द्वारा दिया गया पत्र भेज दिया गया है । पत्र भेजे जाने के बाद महाविद्यालय के विद्यार्थी अब नए विषयों की स्वीकृति की उम्मीद लगाए बैठे हैं । पत्र भेजने वालों में सौरभ मेहता , अध्यक्ष रश्मि , महासचिव पलक , विजय नयाल , आकांक्षा , डौली , प्रतिभा , प्रियंका औऱ पृथ्वी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।