100 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन , एक की मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देवप्रयाग ( Devprayag ) - से एक दुःखद ख़बर आ रही है । यहां मूल्या गांव के पास रविवार को एक वाहन गहरी खाई में गिर गया । वाहन में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है वाहन करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया था । दुर्घटना के बाद सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य चलाया । मिली जानकारी के मुताबिक , वाहन पीपलकोटी से ऋषिकेश की ओर जा रहा था । इसी बीच वाहन अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया । सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया । टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर शव को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य सड़क तक लाया गया । खाई करीब 100 गहरी बताई जा रही है , जिसके कारण शव को सड़क तक लाने में काफी मशक्क़त करनी पड़ी । शव सड़क तक लाने के बाद एसडीआरएफ टीम ने शव पुलिस को सौंप दिया । मृतक की पहचान 26 वर्षीय देवेंद्र कुमार गुर्जर पुत्र ऋषि पाल , निवासी - हसनपुर , अमरोहा , उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है । पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । आंखिर ये एक्सीडेंट कैसे हुआ , अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है । उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और लोग अपनी जान गंवा रहे हैं । प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता ग्राफ़ अब चिंता की लकीरें बढ़ा रहा है ।