चम्पावत में थर्टी फर्स्ट के लिए पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पूर्णागिरि , श्यामलाताल , चंपावत टी-गार्डन , मायावती , एबटमाउंट , कोली ढेक झील परिसर आदि स्थानो पर तैनात की गई है पुलिस ।
रिपोर्ट - वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पाण्डेय
चम्पावत ( Champawat ) -इस वर्ष चुनाव एवं थर्टीफस्ट का एक साथ घालमेल होने के कारण पुलिस ने तगड़ा बंदोबस्त किया है । नव वर्ष का लोग स्वागत तो कर सकेंगे लेकिन थर्टीफस्ट के नाम पर होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी । इस बात का पुलिस कप्तान अजय गणपति ने साफ़ तौर पर खुलासा किया है । थर्टीफस्ट के उल्लास के साथ नगर चुनावों होने के कारण पुलिस ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं । एसपी अजय गणपति ने बताया कि पूर्णागिरि दरबार में आने वाले लोगों की सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया गया है । सभी घाटों , भैरव मंदिर एवं अन्य स्थानों में पुलिस फोर्स तैनात की गई है । यहां एसडीएम एवं सीओ द्वारा ऐसी कार्य योजना बनाई गई है जिसमें आपराधिक तत्वों के मंसूबे धरे रह जाएंगे ।यहाँ भी तैनात रहेगी पुलिस -
पुलिस कप्तान ने बताया चम्पावत , लोहाघाट छेत्र में सीओ के नेतृत्व में सभी संवेदनशील स्थानों में पुलिस की गस्त और सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात की गई है । श्यामलाताल , चंपावत ,चाय बागान , मायावती , एबटमाउंट , कोलीढेक झील और धरमघर आदि स्थानों में अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है । इस दौरान अगर अवैध शराब की खरीद फरोख्त एवं हवा की गति से चलने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी गई है । थर्टीफस्ट में प्रत्येक चालक की एल्कोमीटर से जांच भी की जाएगी । एसपी के अनुसार यदि शराब पीकर वाहन चलाया गया तो वाहन सीज करने के साथ चालक के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि जहां कहीं भी अवांछनीय गतिविधियों होती है , उसकी जानकारी सीधे पुलिस को दें ताकि दुर्घटनाओं एवं आपराधिक घटनाओं को तत्काल रोका जा सके ।