वायरल वीडियो : यूपी की महिला ने गाया उत्तराखंडी गीत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - अगर उत्तर प्रदेश के लोग हिट दगडी कमला अल्मोड़ा में मेरो बंगला कहने लगें तो शायद अल्मोड़ा वालों के लिए यकीन करना मुश्किल होगा । अगर उत्तर प्रदेश के लोग नैनीताल की मधुली हिट मेरा दगड़ा , घूमी आली धारचूला लैन मा कहने लगें तो शायद नैनीताल और धारचूला के लोगों के लिए यकीन करना मुश्किल होगा । वीडियो का लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है । अगर उत्तराखंड के संगीत को उत्तर प्रदेश के लोग प्रमोट करने लगें तो ये उत्तराखंड के संगीत जगत के लिए अच्छी ख़बर है । जी हाँ बीते कुछ दिनों पहले उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की महिला कुमाउँनी गीतों का सुर - ताल के साथ गायन कर रही थी । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । महिला ने कुमाउनी गीतों को अपना रोजगार बना लिया । अपनी भाषा को छोड़कर दूसरी भाषा के गीतों को सीखना और फिर सड़कों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर उसे रोजगार बना लेने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति होनी बहुत जरूरी है । कुमाऊं क्षेत्र में जब उत्तर प्रदेश की महिला सड़कों पर कुमाउँनी गीत गा रही थी , तो देखने वाले और सुनने वाले हैरान थे । उन्हें यकीन नहीं हो रहा था , कि आंखिर उत्तर प्रदेश की महिला कुमाउनी भाषा में इतना बेहतरीन गीत कैसे गा रही है । उत्तराखंड के संगीत को अगर अन्य प्रदेशों के लोग प्रमोट कर रहे हैं , तो ये उत्तराखंड के संगीत जगत के लिए अच्छी खबर है । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । महिला उत्तराखंड के संगीत को प्रमोट करने का बेहतरीन कार्य कर रही है । ये उत्तराखंड के संगीत के लिए बेहद गौरवपूर्ण पल है , इसके साथ - साथ अपनी उत्तराखंड की भाषा को छोड़ने और आम बोलचाल में भी उसका प्रयोग न करने वाले उत्तराखंडियों के लिए ये किसी तमाचे से कम नहीं है । उत्तराखंड सरकार को भी ऐसे लोगों मदद करनी चाहिए ताकि प्रदेश के संगीत को देशभर में पहचान मिल सके ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/jayZLAO9DT0?si=EjiXbTaZ38WR7f3G