लोहाघाट में हाड़ मांस खाने वालों का और लाधियाघाटी में पीने वालों का मजा हुआ किरकिरा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
लोहाघाट / रीठा साहिब - 31 दिसंबर यानी साल के अंतिम दिन नए वर्ष के स्वागत में लोग काफी धूम धाम से जश्न मनाते हैं , लेकिन 31 st को मंगलवार होने की वजह से लोहाघाट नगर की मीट की सभी दुकानें बंद रही । जिस कारण हाड़ - मास खाने वालों का थर्टी फर्स्ट का जश्न फीका पड़ गया । नगर में बजरंग दल व विहिप नगर अध्यक्ष अमित शाह तथा सुरक्षा प्रमुख रविंद्र देव सहित कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा था कि मंगलवार को मीट की दुकानों में साप्ताहिक बंदी होती है । अगर 31st पर कोई भी मीट विक्रेता मीट बेचता हुआ हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ता कार्रवाई करने को मजबूर होंगे , जिसकी पूरी जिम्मेदारी मीट व्यापारी की होगी । उन्होंने प्रशासन से 31 दिसंबर को मीट की दुकान खोलने वाले या मीट बिक्री करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की मांग की थी । बजरंग दल की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और एसडीएम लोहाघाट नितेश डांगर के निर्देश पर तहसीलदार जगदीश नेगी ने सुबह मीट मंडी तथा अन्य क्षेत्रों में मीट की दुकानों का निरीक्षण किया । तहसीलदार नेगी ने बताया निरीक्षण में नगर व उसके आसपास के क्षेत्र की सभी मीट की दुकाने बंद पाई गई तथा मीट व्यापारियों को दुकान न खोलने की चेतावनी दी गई । वहीं बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा समय - समय पर मीट की दुकानों का निरीक्षण किया गया ।मंगल नहीं होता तो अच्छा होता कारोबार -
मीट व्यापारियों ने बताया उनके द्वारा दुकाने बंद की गई थी । अगर 31 दिसंबर को मंगलवार नहीं होता तो उनका व्यवसाय अच्छा हो जाता । मंगल होने से मीट व्यापारियों में मायूसी नजर आई । 31st पर मंगलवार पड़ने से नॉनवेज के शौकीन मायूस नजर आ रहे थे , लेकिन यहां हर कोई हाड़ - मांस की व्यवस्था में भटक रहा था और एक दूसरे से मीट की जुगाड़ फिट करने में जुटा था ।पाटी में बिका धड़ल्ले से मीट -
लोहाघाट में बजरंग दल की सख्ती के बाद मीट बाजार बंद रहा लेकिन इसके ठीक उलट पाटी में धड़ल्ले से मीट बिका । लोग थैले भर - भरकर मीट ले जा रहे थे । इतना ही नहीं मंगल को मीट न खाने की बात कहने वाले लोग मीट खरीदने में सबसे पहले थे ।लोहाघाट के लिए पाटी से हुआ मीट सप्लाई -
लोहाघाट में बजरंग दल ने मीट मंडी बंद जरूर कराई लेकिन सूत्रों के मुताबिक बजरंग दल की नाक के नीचे पाटी से लोहाघाट के लिए मीट सप्लाई हुआ और इसकी भनक तक नहीं लगी । मिली जानकारी के मुताबिक लोहाघाट के लिए थैले भर - भरकर मीट सप्लाई हो रहा था । पाटी में मीट की दुकानें खुली थी और जमकर कारोबार हुआ ।लधिया घाटी में हलक में नहीं उतरी शराब -
लाधियाघाटी क्षेत्र में नववर्ष की पूर्व संध्या में शराब पीकर हुड़दंड मचा कर अशांति पैदा करने वालों का थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने मजा किरकिरा कर दिया । लधिया घाटी को जोड़ने वाले सभी सड़क एवं पैदल मार्गों में कड़ी चौकसी करने के कारण नशे के धंधेबाजों का हौसला पस्त हो गया । लगातार उन्हें शराब व नशीले पदार्थ ढोने पर बंदी बनाए जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है । दिया , सरिता,आभा , शकुंतला , पार्वती आदि महिलाओं का कहना है कि थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट की कार्यवाही का हर घर की महिलाएं स्वागत कर रही हैं ।