दुर्घटना : कार खाई में गिरी , 7 लोग थे सवार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - जिले में नए साल की शुरुआत होते ही एक कार खाई में गिर गई । बताया जा रहा है , कार में 7 लोग सवार थे । अल्मोड़ा जिले के थाना धौलछीना व एसडीआरएफ टीम ने कार दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित रेस्क्यू किया । मिली जानकारी के मुताबिक ये एक्सीडेंट सुबह करीब 05 : 00 बजे हुआ । पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक आर्टिका कार UP 16 EK 2368 बरेली से जागेश्वर की ओर जा रही थी । इसी दौरान पेटसाल बाड़ेछीना के पास आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी है । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची । सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार के पास पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया । दुर्घटनाग्रस्त कार में 7 लोग सवार थे । पुलिस द्वारा घायल दीपक शर्मा , प्रदीप शर्मा निवासी सेक्टर 70 नोएडा , अंकित , आशु शर्मा , अमर शर्मा , सुरेश शर्मा , सुनील शर्मा निवासीगण बरेली को रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में से 04 लोग गंभीर रुप से घायल थे । सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजा गया । बताया जा रहा है प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण थकान और पहाड़ों में वाहन लचलाने का कम अनुभव होना प्रतीत हो रहा है ।
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है ।