वीडियो : सरेआम गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पौड़ी गढ़वाल ( Pauri Garhwal ) - में गुंडागर्दी का एक वीडियो शोसल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है । लोग इसे 31 दिसंबर का रुझान बता रहे हैं ।वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । ये मामला पौड़ी के कोटद्वार का बताया जा रहा है । हम आपको बता दें कोटद्वार में गुंडागर्दी और लड़ाई झगड़े के वीडियो शोसल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं । ये ताजा मामला भी कोटद्वार का बताया जा रहा है , जिसमें युवक ने पुलिस की गाड़ी तोड़ दी और भद्दी गालियां दी रहा है।ये है पूरा मामला -
राजकुमार नाम के व्यक्ति ने डायल 112 के माध्यम से थाना कोटद्वार को सूचना दी कि , पटेल मार्ग कोटद्वार में विवेक बिष्ट नाम के व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी है और उनके साथ मारपीट व गाली - गलौच कर रहा है । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि , विवेक विष्ट द्वारा सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी कर हंगामा किया जा रहा था । पुलिस द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया और पुलिस वैन में बिठाया गया । लेकिन विवेक बिष्ट लगातार हंगामा करता रहा और उसके द्वारा पुलिस वैन का शीशा भी तोड़ दिया गया । ये वीडियो अब शोसल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है । पुलिस टीम द्वारा विवेक विष्ट को थाना कोटद्वार लाया गया जहां पर अभियुक्त के विरूद्ध मु०अ०सं० -323/24 , धारा - 281/115(2) , 352 बीएनएस व 03 उत्तराखंड लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । अब अभियुक्त को नए साल के शुरू दिन न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://www.facebook.com/share/r/1E6yEv2xhS/