दो वायरल वीडियो : नए साल में कोई गया जेल की ओर तो कोई गया आध्यात्म की ओर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चमोली / कोटद्वार - साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है । लोगों ने नववर्ष का स्वागत अपने अलग - अलग अंदाजों से की । साल 2025 की शुरुआत होते ही , अभी उत्तराखंड में दो वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं । वीडियो का लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है । यहाँ दो अलग - अलग लोगों ने अपने अनोखे अंदाज से नववर्ष की शुरुआत की है । अब ये दोनों वीडियो शोसल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं । पहला वीडियो पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से है । हम आपको बता दें कोटद्वार के विवादित वीडियो अक्सर शोसल मीडिया में वायरल होते रहते हैं । अब साल 2025 की शुरुआत में एक वीडियो फिर वायरल हुआ है । यहां एक बार फिर बीच सड़क गुंडागर्दी का वीडियो खूब वायरल है । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । लड़ाई - झगड़े के बाद जब युवक को पुलिस पकड़ रही थी तो युवक ने गालियां देना शुरू कर दिया । जब सड़क छाप गुंडे को पुलिस ने गाड़ी में बैठाया तो उसने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और गाली - गलौच शुरू कर दी । बीच सड़क गुंडागर्दी करने वाले इस ड्रामेबाज का नाम विवेक सिंह बिष्ट बताया जा रहा है । अब पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा कर किया है । अब पुलिस ने गुंडागर्दी करने वाले सड़क छाप गुंडे को सलाखों के पीछे भेजकर पुलिस ने उसे हैप्पी न्यू ईयर कह दिया है । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । दूसरा वायरल वीडियो -
चलिए अब बात करते हैं उत्तराखंड में वायरल हो रहे दूसरे वीडियो की । ये वीडियो चमोली जनपद का है , यहाँ अंग्रेजी नववर्ष की शुरुआत पर सनातन संस्कृति को न भूलने की बात कही गई है । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । सनातन धर्म के प्रचार - प्रसार में निकली युवाओं की टीम इन दिनों चमोली में चर्चाओं का विषय बनी हुई है । जगतगुरु शंकराचार्य की तपस्थली में जाकर लोगों को सनातन का पाठ पढ़ाने वाले 28 वर्षीय युवक की हर ओर सराहना हो रही है । बताया जा रहा है युवाओं की ये टोली काली कुमाऊं क्षेत्र से सनातन धर्म के प्रचार - प्रसार के लिए निकली हैं । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । सनातन जागरण सेना के संस्थापक दीपक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सनातन का प्रचार व्यापक रूप से हो रहा है ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/RA2HEvIobBE?si=PbX3kGNrI0jAuxOB