बड़ा हादसा : चम्पावत में कैंटर नदी में समाया , दो लोग थे सवार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले से सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है । जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट के समीप अक्कल धारे के पास 01 जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे एक कैंटर वाहन लोहावती नदी में गिर गया । बताया जा रहा है कैंटर सीमेंट और सरिया लेकर लोहाघाट की ओर जा रहा था । सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे । आनन - फानन में बचाव व राहत कार्य चलाया गया । रात में घंटों चले रेस्क्यू के बाद कैंटर में फंसे मोनू राय , निवासी - रायनगर चौड़ी , लोहाघाट , जिला - चम्पावत को निकाल लिया गया । जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है । लेकिन कैंटर चालक 24 वर्षीय लीलाधर भट्ट की तलाश की जा रही है । लोग चालक का गाड़ी के नीचे दबे होने का अंदेशा भी लगा रहे हैं । अब वाहन को क्रेन से खींचने का कार्य शुरू हो चुका है , जिसके बाद तस्वीर साफ होगी ।