दर्दनाक सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हरिद्वार ( Haridwar ) - में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे अब चिंता का सबब बन चुके हैं । हरिद्वार से फिर दर्दनाक हादसे की ख़बर आ रही है । मिली जानकारी के मुताबिक यहां हाइवे पर खड़े ट्रक से काऱ टकरा गई । बताया जा रहा है इस दर्दनाक हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया । ये दर्दनाक हादसा बुधवार देर शाम का बताया जा रहा है । जब हरियाणा निवासी 5 युवक हरिद्वार घूमने आ रहे थे , लेकिन इसी बीच उनकी कार हाइवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई । ये टक्कर इतनी भीषण थी कि , कार के परखच्चे उड़ गए । इस दर्दनाक हादसे में 38 वर्षीय आदित्य , 35 वर्षीय केयर सिंह , 36 वर्षीय मनीष की मौके पर मौत हो गई और 40 वर्षीय प्रकाश को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय महिपाल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है । मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दी ।