नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दबोचा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है । पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को चंद घण्टों में दबोच लिया । जिले की थाना देघाट पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले पोक्सो एक्ट के आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार किया है । साल की शुरुआत होते ही 08 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में थाना देघाट ने तत्काल एफआईआर पंजीकृत की । जिले के एसएसपी देवेंद्र पींचा द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस को दुष्कर्म के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये । अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा / रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 20 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की । मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक बरखा कन्याल द्वारा की जा रही थी ।