यहां पटवारी देता है धमकी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - से एक बड़ी खबर आ रही है । यहां एक पटवारी पर धमकी देने सहित अन्य कई आरोप लगे हैं । अब आरोपी पटवारी के खिलाफ़ एसडीएम ने जांच बैठाई है । ये ताजा मामला गरमपानी के बेतालघाट क्षेत्र का है । बेतालघाट के जोशीखोला क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक के आरोपों में घिरते ही अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है । ग्रामीणों ने तहसील में जाकर नारेबाजी करते हुए पटवारी को हटाने की मांग की है । जिलाधिकारी को भेजे पत्र मामले ने अब उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत ने जांच बैठा दी है । ग्रामीणों का कहना है कि , पटवारी दुर्व्यवहार ओर आमादा है । लोगों के साथ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करता है । इतना ही नहीं पटवारी फोन करने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं देता है । इसके साथ - साथ ये भी आरोप है कि पटवारी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देता है । ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद अब प्रशासन भी हरकत में आ गया है । श्री कैंची धाम के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत ने इस पूरे मामले की जांच शुरू करा दी है । अब जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।