दबंगों ने तमंचा लहराकर की हवाई फायरिंग और पथराव
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उधम सिंह नगर ( U S Nagar ) - से एक बार फिर दबंगई का मामला सामने आ रहा है । उत्तराखंड के शहरी जिलों में गुंडागर्दी के बढ़ते मामले अब चिंता का सबब बन चुके हैं । ये ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर का है । यहां भदईपुरा में दबंगों ने एक युवक के घर में घुसकर पथराव , मारपीट और हवाई फायरिंग की । मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा करने के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है । आरोप है दबंगों ने युवक के घर का गेट भी तोड़ दिया । संदीप पाण्डेय ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि , 1 जनवरी की रात उसके घर में उसके छोटे भाई की पत्नी और माँ अकेली थी । इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते शुभम यादव उर्फ बूढ़ा बूढ़ा , अभिषेक यादव , रविशेक यादव , टोनी , सुमित मंडल , चाइना और अजय पाल ने अपने साथियों के साथ उसके घर पर हमला बोल दिया । सभी लोग घर का गेट तोड़कर अंदर घुसे और तमंचे से फायरिंग की । अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है । पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है । पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।