एक्सीडेंट : वाहन खाई में गिरा , कई लोग थे सवार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । यहाँ एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया । बताया जा रहा है दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चालक सहित कुल 6 लोग सवार थे । ये दुर्घटना उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र के जखोल - फ़ितड़ी मोटरमार्ग पर हुई । मिली जानकारी के मुताबिक यहां एक वाहन महेंद्रा यूटिलिटी UK 14CA 0592 दुर्घटनाग्रस्त हो गया , जिसमें एक ब्यक्ति की मौत की सूचना है । सूचना के बाद घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुआ । घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी मोरी लाया गया । ये हादसा तहसील मोरी से लगभग 50 किलोमीटर दूर जखोल - फितडी मोटर मार्ग पर बताया जा रहा है । बताया जा रहा है , उक्त वाहन में चालक सहित 6 लोग सवार थे , जिसमें से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत की सूचना आ रही है । 42 वर्षीय मृतक वीरपाल , ग्राम - फिताडी निवासी थे । सभी घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें सीएचसी मोरी लाया गया है । मौत की खबर सुनकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो - रोकर बुरा हाल है ।