खाई में गिरा सेना का वाहन , 4 जवान शहीद
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
जम्मू - कश्मीर - से बेहद दुःखद खबर आ रही है । यहां बांदीपोरा जिले में शनिवार दोपहर सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया । बताया जा रहा है , इस ट्रक में कुल 6 जवान सवार थे । इस हादसे में 4 जवानों शहीद हो गए और 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं । घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अधिकारियों का कहना है हादसा जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ । खराब मौसम के कारण विजिबिलिटी कम थी और इस कारण ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा । बांदीपोरा हादसे पर एलजी मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ है । राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए बहुत आभारी है । घटना की सूचना मिलते ही जवानों के परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो - रोकर बुरा हाल है ।