चरस के साथ पकड़ा गया तस्कर नर सिंह
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिले के एसपी ने जिले की पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए हैं । जिले की पुलिस नशा तस्करों की धरपकड़ लगातार कर रही है । पुलिस ने एक बार फिर नर सिंह नाम के चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है । ये चरस तस्कर स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहा था । नैनीताल जिले की हल्द्वानी पुलिस और SOG ने भारी मात्रा में चरस के साथ नर सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । पुलिस की चैकिंग के दौरान मटर गली एंजल कलेक्शन के पास स्कूटी संख्या UK 04AE - 6391 में सवार 33 वर्षीय नर सिंह पुत्र दीवान सिंह , निवासी - बडौन खन्स्यु की चेकिंग की गई तो उसके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम चरस बरामद हुई । पुलिस ने चरस के साथ नर सिंह को फौरन गिरफ्तार कर लिया और स्कूटी संख्या UK 04AE 6391 को सीज किया है ।