वीडियो : नैनीताल के बेतालघाट में अवैध खनन का आरोप
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - नैनीताल के बेतालघाट से एक बड़ी खबर आ रही है । ये मामला बेतालघाट के मझेडा ग्राम पंचायत में हो रहे खनन पट्टे का है । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । आरोप है कि , खनन पट्टे तक पहुंचने के लिए जेसीबी द्वारा नदी की दिशाओं को खुर्द - बुर्द कर अवैध तरीकों से रास्ता बनाने के साथ - साथ नदी से अवैध तरीके से उपखनिज भी बेतालघाट के क्रेशर में ठिकाने लगाया जा रहा है । लगातार अखबारों की सुर्खियों में चल रही इस ख़बर को बेतालघाट की पुलिस व राजस्व विभाग अनदेखा कर रहा है । जिसके बाद स्थानीय ग्राम प्रधान त्रिभुवन सिंह द्वारा वीडियो बनाकर अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की लेकिन संबंधित विभाग की नींद अभी तक नहीं खुली । वीडियो का लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है । ग्राम प्रधान ने जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों पर भी आरोप लगाए हैं । ग्राम प्रधान का कहना है , जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि लालच के चलते उन खनन माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं , जो दिन दहाड़े ही अवैध खनन कर सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं । लगातार कार्यवाही की मांग और अखबारों की खबरों को नजरअंदाज करने के बाद संबंधित विभाग सवालों के घेरे में है । बेतालघाट के ऐसे हालातों को देखकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्व गिरीश तिवारी ( गिर्दा ) की कविता बिल्कुल सटीक बैठती है । गिर्दा अक्सर कहा करते थे - अजी वाह ! क्या बात तुम्हारी ,
तुम तो पानी के व्यापारी ।
खेल तुम्हारा, तुम्हीं खिलाड़ी ,
बिछी हुई ये बिसात तुम्हारी ।।वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/Jecb25lFnqE?si=9c0QqKu7JyyN13Xj