खेल चुनो , नशा नहीं - कमलेश भट्ट
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत / रीठासाहिब ( Champawat / Reethasahib ) - लधियाघाटी क़ो नशामुक्त करने का बीड़ा उठाये यहां के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने युवाओं क़ो नशे से दूर रखने के लिए उनका ध्यान खेलों की ओर आकर्षित किया है ।कमलेश भट्ट युवाओं से कहते हैं , आपके पास चुनने का मौका है । इसीलिए उस खेल को चुनो जिसमें आपको रुचि है , न कि नशे को । रीठासाहिब के नंदा देवी खेल मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में थानाध्यक्ष भट्ट ने युवाओ क़ो सम्बोधित करते हुए कहा , नशे का कारोबार करने वाले लोग कभी आपका हित नहीं सोचते हैं । इसीलिए अपना जीवन नशे में बर्बाद करने के बजाय खेलों के जरिये अपना जीवन नई दिशा की ओर ले जाने के प्रयास होने चाहिए । उनने कहा विभिन्न प्रकार की भर्तियों में शारीरिक रूप से फिट होने के लिए पुलिस आपकी मदद करने के लिए तैयार है । उन्होंने युवाओं क़ो साइबर अपराधों से बचने के उपाय भी बताये तथा साइबर वालिंटियरों का भी गठन किया , जो समाज व पुलिस के लिए काफी मददगार साबित होंगे । इस अवसर पर एएसआई बीसी पांडेय , हेड कास्टेबल दीपक बिस्ट एवं मनोज कुमार भी मौजूद थे ।