गर्म तेल की चासनी में गिरा युवक
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
बागेश्वर ( Bageshwar ) - से एक बड़ी ख़बर आ रही है । यहां कार्यक्रम में पूरी बनाते समय युवक खौलते तेल की चासनी में गिर गया और बुरी तरह झुलस गया । लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया है और अब उसका उपचार चल रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक कपकोट तहसील के कन्यालीकोट निवासी 22 वर्षीय लक्की प्रसाद पुत्र दयाल प्रसाद गांव में चल रहे आयोजन में शामिल होने गया था । युवक वहां पूरियां बनाते समय तेल की कढ़ाई गिर गया । तेल की गरम चासनी में गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया । स्वजन उन्हें एक किमी पैदल सड़क तक ले गए औऱ वहां से 108 के माध्यम से जिला अस्पताल ले गए । बताया जा रहा है युवक के शरीर का नीचे का भाग जला हुआ है । उसे फिजिशियन की देखरेख में बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है और उपचार किया जा रहा है ।