बड़ी ख़बर : पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ , पैर में लगी गोली
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हरिद्वार ( Haridwar ) - पुलिस लगातार बदमाशों के लिए सरदर्द बनी हुई है । एक बार फिर हरिद्वार पुलिस की गौतस्कर बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई है । मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है । अब घायल बदमाश को एम्स रेफर किया गया है । पुलिस कप्तान की लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस के हाथ लगातार सफलता लग रही है । इस बार भी नए साल की शुरुआत से ही अपराधियों पर हरिद्वार पुलिस भारी पड़ रही है । पुलिस के मुताबिक ये पूरा मामला जिले के थाना भगवानपुर क्षेत्र का है । यहां चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर बदमाश ने किया फायर झोंक दिया । सामने से फायरिंग होती देख हरिद्वार पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है । बताया जा रहा है बदमाश ₹10000 का इनामी था । गौतस्कर बदमाश इस्तेकार उर्फ अमरुद उर्फ लौटा पुत्र इरफान निवासी ग्राम सिकरौडा , भगवानपुर , हरिद्वार का निवासी है । अब घायल बदमाश को एम्स रेफर किया गया है । पुलिस ने बताया बदमाश पर गौतस्करी समेत चोरी व NDPS Act के मुकदमे भी हैं दर्ज ।