वीडियो : मॉडल जिले की ये कैसी हकीकत , देखिए उत्तराखंड की बात निकिता शर्मा के साथ
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - सरकार चाहे विकास के लाख दावे कर ले , लेकिन उत्तराखंड हिंदी समाचार आपको जमीनी हकीकत दिखाता है । वीडियो का लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है । उत्तराखंड का एक ऐसा जिला जिसे मुख्यमंत्री मॉडल जिला बनाने की बात कहते हैं । लेकिन यहां आज भी तमाम ऐसे गांव हैं जहाँ सड़क नहीं है । जी हाँ हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री के मॉडल जिले चम्पावत की । चम्पावत के पाटी विकासखंड की दूरस्थ ग्राम पंचायत गागर के खोला और ग्राम पंचायत चौड़ागूठ के तोली में आज भी सड़क नहीं है । यहां के लोग आजाद तो हो गए लेकिन समस्याओं की बेड़ियां आज भी इनके पावों में उलझी हुई हैं । सड़क न होना एक बड़ी समस्या है और अब यहां के लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । दोनों तोकों के ग्रामीणों ने खोला में बैठक आयोजित की और ग्रामीणों ने कहा लंबे समय से वह सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें सड़क से नहीं जोड़ा गया है । ग्रामीणों ने कहा - अगर सरकार सड़क नहीं बनाती है तो , वह इस बार चुनाव में वोट नहीं डालेंगे । ग्रामीणों ने कहा वो चुनाव बहिष्कार तो करेंगे ही बल्कि दो माह तक सड़क नहीं बनने पर श्रमदान कर सड़क बनाने का कार्य भी शुरू करेंगे । 3 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पार कर सड़क तक पहुंचना आज के हाईटेक युग में बड़ी समस्या है ।[/b] वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है ।[/b] खोला तोक में 26 परिवारों में 200 से अधिक लोग निवास करते हैं , और यहां 90 से अधिक वोटर हैं । तोली में भी 25 परिवारों में 200 से अधिक आबादी रहती है । सड़क नहीं होने से तोली तोक से 9 परिवार पलायन कर चुके हैं । तोली तोक में अभी करीब 60 वोटर रहते हैं । सरकारें आती रही और जाती रही , नेताजी आते रहे और जाते रहे लेकिन यहां के लोगों की न तकदीर बदली और न गांव की तस्वीर । वीडियो का लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है । अगर मॉडल जिले में चुनाव बहिष्कार होता है तो ये मुख्यमंत्री धामी के मॉडल जिले की परिकल्पना पर बट्टा साबित होगा ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/zdXoqik28AU?si=Xq43iLoHULh7WXai