सड़क पर पलटा ट्रक , ड्राइवर फंसा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
टिहरी ( Tehri ) - ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग जा रहा ट्रक संख्या UK04CB5202 अचानक तपोवन बाईपास पर पलट गया । ट्रक पलटने के बाद 24 वर्षीय ड्राइवर बाबू पुत्र जाकिर अहमद , निवासी - मुंडिया , बाजपुर , उधम सिंह ट्रक में ही फंस गया । ट्रक के अंदर घायल अवस्था में पड़े चालक को टिहरी की ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मस्सकत करने के बाद बाहर निकाला । मिली जानकारी के मुताबिक अगर ट्रैफिक पुलिस समय से नहीं पहुंचती तो घायल व्यक्ति दम तोड़ सकता था , लेकिन समय रहते हुए ट्रैफिक पुलिस ने उसे बाहर निकाला और फर्स्ट एड दिया गया , इसके बाद ड्राइवर होश में आया । ड्राइवर को फ़ौरन एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी सुचारू किया गया ।