504 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
टिहरी ( Tehri ) - टिहरी पुलिस ने शराब माफियाओं पर एक और कड़ा प्रहार किया है । एक बार फिर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है । पुलिस ने 32 पेटी में चंडीगढ़ मार्का 504 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । 6 जनवरी को थाना कैम्पटी प्रभारी विनोद कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ मसूरी बैण्ड के समीप अगलाड पुल की तरफ चेकिंग के दौरान मारुति CIAZ सिल्वर रंग संख्या HR26CX0046 को रोका । पुलिस ने वाहन चालक 29 वर्षीय सागर पुत्र काबल सिंह , निवासी - ग्राम मथाना , थाना - सदर , जिला - कुरुक्षेत्र , हरियाणा व साथ में बैठे दूसरे 43 वर्षीय व्यक्ति रविन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम व पोस्ट शादीपुर , थाना - सदर , जिला - यमुनानगर , हरियाणा के कब्जे 17 पेटी अंग्रेजी शराब विभिन्न मार्का व 15 पेटी बियर किंगफिशर मार्का बरामद की गई । बरामद शराब की कीमत करीब 2 लाख 23 हजार रुपये बताई जा रही है । पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु०अ०सं० - 06/2025 धारा 63/72 आबकारी अधिनिमय बनाम सागर आदि पंजीकृत किया गया है ।अपराधिक इतिहास -
रविंदर हरियाणा का शराब तस्कर है , जो हरियाणा पंजाब से कम दामों में शराब को खरीदकर उत्तराखंड में बेचता है । इससे पूर्व भी उसके विरुद्ध थाना कैंपटी में वर्ष 2022 में 18 पेटी अवैध शराब परिवहन करने के संबंध में मुकदमा दर्ज है ।बरामदा माल का विवरण -
09 पेटी ( 108 बोतल ) अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग व्हस्की , चण्डीगढ़ राज्य , 01 पेटी ( 24 हाफ ) अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग व्हस्की चण्डीगढ़ राज्य , 07 पेटी ( 84 बोतल ) अंग्रेजी शराब ऑफीसर च्वाइस व्हस्की हि०प्र० राज्य , 05 पेटी ( 60 बोतल ) बियर किंगफिशर हि०प्र० राज्य , 10 पेटी ( 240 केन ) बियर किंगफिशर चण्डीगढ़ राज्य ।