चम्पावत के पाटी थाने में गायब महिला की गुमशुदगी दर्ज
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के पाटी थाना क्षेत्र से लम्बे समय से गायब महिला की थाना पाटी में गुमशुदगी दर्ज की गई है । अब महिला के पुत्र ने महिला की तलाश के लिए पुलिस से मदद मांगी है । थाना पाटी क्षेत्र के गड्यूड़ा निवासी बब्लू भट्ट उर्फ बुद्धिबल्लभ भट्ट पुत्र स्व० गोविंद बल्लभ भट्ट ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि , उसकी माताजी आशा देवी पत्नी स्व० गोविंद बल्लभ भट्ट , निवासी - ग्राम गड्यूड़ा , थाना - पाटी , जिला - चम्पावत , उम्र 49 वर्ष दिनांक 14 नवंबर 2023 को सुबह करीब 8 बजे गाय लाने की बात कहकर घर से कहीं चली गई और वापस नहीं लौटी । अब तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना पाटी में धारा 365 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया है । किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर नीचे दिए गए संपर्क नम्बरों पर सूचित करें ।
9456593360 थानाध्यक्ष पाटी , 9411112984 जिला नियंत्रण कक्ष , 9412124568 जांचकर्ता , 7505388646 शिकायतकर्ता बब्लू भट्ट ।